कोविड-19 महामारी में मई सबसे खराब महीना रहा, 31.67 फीसद मामले, 35.63 फीसद मौतें इसी माह में

By भाषा | Updated: May 31, 2021 22:24 IST2021-05-31T22:24:41+5:302021-05-31T22:24:41+5:30

May was the worst month in the Kovid-19 epidemic, 31.67 percent cases, 35.63 percent deaths in the same month | कोविड-19 महामारी में मई सबसे खराब महीना रहा, 31.67 फीसद मामले, 35.63 फीसद मौतें इसी माह में

कोविड-19 महामारी में मई सबसे खराब महीना रहा, 31.67 फीसद मामले, 35.63 फीसद मौतें इसी माह में

नयी दिल्ली, 31 मई भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 88.82 से अधिक मामले सामने आये जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसद है । इस तरह, यह इस महामारी के दौरान सबसे खराब महीना रहा।

मई में इस बीमारी के चलते 1,17,247 लोगों की जान भी गयी जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3,29,100 मौंतों का 35.63 प्रतिशत है।

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आये और 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों ने अपनी जान गंवायी।

रोजाना नये मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं।

देश में 10 मई को सर्वाधिक 37,45,237 मरीज उपचाररत थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह नौ बजे के आंकड़े के हिसाब से आज भारत में पिछले 50 दिनों में सबसे कम 1,52,734 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 2,80,47,534,तक चला गया जबकि उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 20,26,092 रह गयी।

सोमवार को 3128 मरीजों की जान चले जाने के साथ ही इस महामारी से अबतक 3,29,100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वैसे स्वस्थ होने वाले की संख्या लगातार 18 वें दिन एक बार फिर नये मामलों से अधिक रही। पिछले 24 घंटों में 2,38,022 मरीजों ने संक्रमण को मात दी और अबतक 2,56,92,342 रोगी संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मृत्युदर 1.17 फीसद है।

उपचाररत मरीज कुल संक्रमितों का 7.22 फीसद हैं जबकि स्वस्थ होने की दर 91.60 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: May was the worst month in the Kovid-19 epidemic, 31.67 percent cases, 35.63 percent deaths in the same month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे