ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 59 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 7, 2021 15:25 IST2021-07-07T15:25:56+5:302021-07-07T15:25:56+5:30

Maximum 59 patients died in a day due to corona virus infection in Odisha | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 59 मरीजों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 59 मरीजों की मौत

भुवनेश्वर, सात जुलाई ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को सर्वाधिक 59 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4358 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2,602 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,29,788 हो गयी है ।

उन्होंने बताया कि बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 3,258 मरीज ठीक हुये हैं जिससे अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8,97,362 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 28,015 मरीज उपचाराधीन हैं । संक्रमण से बुधवार को हुई मौतों में सर्वाधिक 10 मौत खुर्दा जिले में हुई हैं। इसके अलावा बारगढ़, ढेंकनाल और पुरी में पांच-पांच मरीजों ने संक्रमण से जान गंवाई। गंजाम, नयागढ़, रायगड़ा और सुंदरगढ़ जिले में चार-चार मरीजों की मौत हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि वायरस रोधी टीकों की दोनों खुराक अथवा एक खुराक ले चुके लोगों में से 0.13 फीसदी ऐसे हैं जो संक्रमित पाये गये हैं ।

प्रदेश सरकार ने केंद्र से कोविशील्ड टीकों की खुराक तत्काल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है जिसका प्रदेश में अभाव है।

कोविड टीकों की कमी के कारण राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों, निगम आयुक्तों एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों को टीकाकरण में उन लोगों को प्राथमिकता दिये जाने का सुझाव दिया है जिन्हें दूसरी खुराक लेनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum 59 patients died in a day due to corona virus infection in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे