ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक 40 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 2, 2021 16:15 IST2021-06-02T16:15:45+5:302021-06-02T16:15:45+5:30

Maximum 40 people died of Kovid-19 in a single day in Odisha | ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक 40 लोगों की मौत

ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक 40 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, दो जून ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 40 रोगियों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,831 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कम से कम 8,399 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 7,82,131 हो गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘’अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 40 रोगियों की मौत हो गई। ’

अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 87,220 है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 66,683 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 1.19 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण की दर 6.57 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की कुल 78,26,597 खुराकें दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum 40 people died of Kovid-19 in a single day in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे