25-26 जनवरी को शीत लहर का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 4 दिनों में 'कोल्ड डे' बनने के हालात

By अनिल शर्मा | Published: January 24, 2022 12:14 PM2022-01-24T12:14:25+5:302022-01-24T12:30:02+5:30

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटों में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। और इसके बाद 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है।

mausam cold wave alert on January 25-26 warning of the meteorological department conditions to become a fog cold day in the next 4 days | 25-26 जनवरी को शीत लहर का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 4 दिनों में 'कोल्ड डे' बनने के हालात

25-26 जनवरी को शीत लहर का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 4 दिनों में 'कोल्ड डे' बनने के हालात

Highlightsअगले चार दिनों में मौसम में और गिरावट दर्ज की जाएगी26 जनवरी को दिल्ली सहित कई इलाकों में कोहरा छाए रहने और बारिश की संभावना है

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को राजपथ पर जब गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन हो रहा होगा, उस वक्त आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह पूर्वानुमान किया है। हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने उस दिन हल्का कोहरा छाये रहने का भी पूर्वानुमान किया है। विभाग ने रविवार को बताया कि 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबकि न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटों में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। और इसके बाद 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है। इसके साथ ही अगले 3 दिनों में गुजरात सहित महाराष्ट्र में 2-4 डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं पंजाब. हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में घने कोहरे छाए रहेंगे। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रहेगी। सोमवार को कोल्ड डे जैसे हालात बने रहेंगे। वहीं 25 से 26 जनवरी के दिन भी शीत लहर की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मध्य प्रदेश में 25-26 जनवरी के बीच 'कोल्ड डे' के हालात बन सकते हैं। 

 मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 जनवरी को बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और सुबह में कोहरा लगा रह सकता है। आईएमडी ने कहा कि रविवार को आसमान में बादल छाए रहने, सुबह में हल्की से मध्यम बारिश होने और शाम को बहुत हल्की बारिश होने तथा 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान किया गया है। इन इलाकों में 25-27 जनवरी के बीच शीत लहर का भी अलर्ट है।

Web Title: mausam cold wave alert on January 25-26 warning of the meteorological department conditions to become a fog cold day in the next 4 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे