दिल्ली में नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 2, 2021 00:47 IST2021-06-02T00:47:33+5:302021-06-02T00:47:33+5:30

Maulvi arrested for raping minor in Delhi | दिल्ली में नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

दिल्ली में नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक जून उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एक मस्जिद में पानी लेने गयी एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 48 वर्षीय एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम हुई। लड़की ने घर लौटकर अपने माता-पिता को आपबीती बतायी।

पुलिस के अनुसार परामर्श देने के बाद लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया।

लड़की के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी बेटी पानी लाने मस्जिद गयी थी जहां मौलवी ने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भादंसं और पोक्सो कानून की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं। उसे सोमवार सुबह गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी के अनुसार मौलवी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार मस्जिद के आसपास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं क्योंकि स्थानीय लोग विरोध के लिए वहां पहुंचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maulvi arrested for raping minor in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे