मथुरा : सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 6, 2021 21:10 IST2021-12-06T21:10:08+5:302021-12-06T21:10:08+5:30

Mathura: One person arrested for posting provocative posts on social media | मथुरा : सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मथुरा : सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मथुरा (उत्तर प्रदेश), छह दिसंबर जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सदर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर (बाबरी मस्जिद कांड) को लेकर दीपक यादव उर्फ दीपू नाम के एक युवक ने कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने के उद्देश्य से अपने फेसबुक अकाउंट पर एक भ्रामक एवं उत्तेजक वीडियो पोस्ट कर उसे मथुरा में घटी घटना का वीडियो बताते हुए लोगों को बहकाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दीपक यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त पोस्ट को तत्काल हटवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: One person arrested for posting provocative posts on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे