मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह पक्ष ने नहीं दाखिल किया जवाब

By भाषा | Updated: July 31, 2021 01:44 IST2021-07-31T01:44:01+5:302021-07-31T01:44:01+5:30

Mathura: Idgah side did not file reply in Shri Krishna birthplace case | मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह पक्ष ने नहीं दाखिल किया जवाब

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह पक्ष ने नहीं दाखिल किया जवाब

मथुरा, 30 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित प्रकरण में शुक्रवार को शाही ईदगाह के सचिव द्वारा उपासना स्थल अधिनियम संबंधी जवाब दाखिल न किए जाने के कारण जिला न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए 16 अगस्त नियत कर दी है।

वादी पक्ष के पैरोकार राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि शाही ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद को शुक्रवार को सुनवाई से पूर्व ही जवाब दाखिल करना था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर 16 अगस्त की तारीख तय कर दी गई है।

इस बीच, अब तक प्रतिवादी संख्या एक - उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अथवा उनके किसी भी प्रतिनिधि के हाजिर न हो पाने के कारण इस संबंध में पैरवी करने के निर्देश दिए गए हैं।

वादी एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अदालत के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है परंतु शाही ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। इस कारण सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Idgah side did not file reply in Shri Krishna birthplace case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे