मथुरा: मंदिर में लूटपाट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 13, 2021 00:40 IST2021-10-13T00:40:41+5:302021-10-13T00:40:41+5:30

Mathura: Four accused arrested in temple robbery case | मथुरा: मंदिर में लूटपाट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

मथुरा: मंदिर में लूटपाट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

मथुरा, 12 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के वृन्दावन रोड पर निर्माणाधीन चन्द्रोदय मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर लाखों की निर्माण सामग्री लूटने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गार्ड से लूटी गई बंदूक व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि छटीकरा-वृन्दावन रोड पर निर्माणाधीन चन्द्रोदय मंदिर परिसर में दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने दो अक्टूबर की रात सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर एक से उसकी बंदूक लूट ली थी तथा निर्माण सामग्री लूट ले गए थे।

उन्होंने बताया कि वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के सुनरख गांव के घने जंगलों से सोमवार रात चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान योगेन्द्र उर्फ चटकनी, राज उर्फ उत्तम पाल, राहुल उर्फ रामू और अरमान उर्फ उस्मान के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Four accused arrested in temple robbery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे