मथुरा : वृन्दावन में तेंदुए का शिकार करने पर तीन नामजदों के साथ सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: October 26, 2021 01:54 AM2021-10-26T01:54:11+5:302021-10-26T01:54:11+5:30

Mathura: Case registered against seven people along with three nominees for hunting leopard in Vrindavan | मथुरा : वृन्दावन में तेंदुए का शिकार करने पर तीन नामजदों के साथ सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मथुरा : वृन्दावन में तेंदुए का शिकार करने पर तीन नामजदों के साथ सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 25 अक्तूबर जनपद में वृन्दावन के निकट अहिल्यागंज गांव के जंगल इलाके में तीन सप्ताह पहले मिले तेंदुए के शव के मामले में प्राथमिक जांच के बाद वन विभाग ने तीन ग्रामीणों को नामज़द करते हुए कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने सोमवार को बताया, ‘‘पांच अक्टूबर को वृन्दावन थाना क्षेत्र के गांव अहिल्यागंज के जंगल में एक तेंदुए का शव मिला था।’’

उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव को दफनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके आधार पर वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी श्याम सिंह ने मौका मुआयना कर तेंदुए का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली के पशु अनुसंधान भेजा गया था।’’

मित्तल ने बताया, ‘‘तेंदुए की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं प्रारम्भिक जांच के उपरांत गांव के बाबूलाल, जग्गो व प्रभु तथा इनकी मदद करने वाले चार अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली।’’

उन्होंने बताया कि इस मामले में विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 313 के तहत बाबूलाल, प्रभु व जग्गो उर्फ जगदीश समेत कुल सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Case registered against seven people along with three nominees for hunting leopard in Vrindavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे