मथुरा: मस्जिद में कृष्ण की प्रतिमा रखने की धमकी के मद्देनजर पुलिस ने किया दंगा रोधी अभ्यास

By भाषा | Updated: December 5, 2021 22:26 IST2021-12-05T22:26:08+5:302021-12-05T22:26:08+5:30

Mathura: Anti-riot exercise by police in view of threat to keep Krishna's statue in mosque | मथुरा: मस्जिद में कृष्ण की प्रतिमा रखने की धमकी के मद्देनजर पुलिस ने किया दंगा रोधी अभ्यास

मथुरा: मस्जिद में कृष्ण की प्रतिमा रखने की धमकी के मद्देनजर पुलिस ने किया दंगा रोधी अभ्यास

मथुरा (उत्तर पदेश), पांच दिसंबर यहां स्थित एक मस्जिद में छह दिसंबर को भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की दक्षिणपंथी समूहों की धमकी के बाद अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शहर पुलिस ने दंगा-रोधी अभ्यास किया।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हालांकि ऐसा करने की धमकी देने वाले संगठन ने अपना आह्वान पिछले ही सप्ताह वापस ले लिया था, लेकिन पुलिस कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार को इस अभ्यास का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया था।

उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में हथियार सही से काम कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच की गई।

दक्षिणपंथी संगठन द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद में भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा किये जाने के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

औरंगजेब के शासनकाल में बनी मस्जिद का परिसर शहर के केशव देव मंदिर के परिसर से मिला हुआ है।

पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Anti-riot exercise by police in view of threat to keep Krishna's statue in mosque

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे