मलंकर सीरियन आर्थोडोक्स गिरजाघर के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी संभालेंगे मैथ्यूज मार सेवेरियोस

By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:13 IST2021-10-15T20:13:08+5:302021-10-15T20:13:08+5:30

Mathews Mar Severios will take over as the highest office of Malankar Syrian Orthodox Church | मलंकर सीरियन आर्थोडोक्स गिरजाघर के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी संभालेंगे मैथ्यूज मार सेवेरियोस

मलंकर सीरियन आर्थोडोक्स गिरजाघर के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी संभालेंगे मैथ्यूज मार सेवेरियोस

तिरुवल्ला (केरल), 15 अक्टूबर डॉ. मैथ्यूज मार सेवेरियोस को शुक्रवार को तिरुवल्ला के समीप एक गिरजाघर में एक कार्यक्रम में कैथोलिको ऑफ ईस्ट और केरल के मलंकर सीरियन आर्थोडोक्स के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

गिरजाघर के एक अधिकारी ने बताया कि अब वह बेसलियोस मार थोमा मैथ्यूज ।।। के नाम से जाने जायेंगे।

उन्हें वरिष्ठ बिशप कुरियोकोस मार क्लीमस द्वारा करायी गयी प्रार्थना सभा में यह पद प्रदान किया गया। इस दौरान गिरजाघर के अन्य सभी बिशप मौजूद थे।

कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इस कार्यक्रम में आमलोगों को नहीं बुलाया गया था।

गिरजाघर के प्रवक्ता ने बताया कि केरल सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर सहकारिता मंत्री वी एन वासवान ने इस अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को यहां मलंकर सीरियन क्रिश्चयन एसोसिएशन की बैठक में मैथ्यूज मार सेवेरियोस को अगला कैथोलिकोस ऑफ ईस्ट एवं गिरजाघर के सर्वोच्च पद के लिए चुना गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathews Mar Severios will take over as the highest office of Malankar Syrian Orthodox Church

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे