कोलकता में अमित शाह के दौरे का भारी विरोध, छात्रों ने काला झंडा दिखाकर लगाए गो बैक के नारे

By अनुराग आनंद | Updated: March 1, 2020 14:44 IST2020-03-01T14:32:16+5:302020-03-01T14:44:22+5:30

अमित शाह आज कोलकता पहुंचे हैं। यहां राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद देश के गृह मंत्री सीएए के समर्थन में कोलकता में एक रैली करेंगे।

Massive protest against Amit Shah's visit in Kolkata, students shouted Go Back slogan showing black flag | कोलकता में अमित शाह के दौरे का भारी विरोध, छात्रों ने काला झंडा दिखाकर लगाए गो बैक के नारे

अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsकोलकाता: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बेहला में लेफ्ट पार्टी ने निकाली रैली।कोलकाता: अमित शाह की रैली, बोले- NSG की उस सुविधा की पूर्ति के लिए एक कदम आगे बढ़ रहे।

देश के गृह मंत्री आज कोलकता के दौरा पर हैं। अमित शाह के कोलकता पहुंचते ही एयरपोर्ट के बाहर जमा भारी संख्या में छात्रों ने अमित शाह गो बैक के नारे लगाए। इस समय छात्रों ने अपने हाथ में काले झंडे थामे उनके खिलाफ विरोध जताया।  दरअसल, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और लेफ्ट पार्टियों के सदस्य शाह की यात्रा के खिलाफ हवाई अड्डे के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या महिलाओं की है। इनके हाथ में ‘गो बैक अमित शाह’ लिखे पोस्टर हैं। कई लोग काले झंडे और काले बैलून लेकर भी बाहर में खड़े हैं।

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राजरहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(NSG) के 29 विशेष समग्र समूह परिसर के उद्घाटन के बाद समारोह में युद्ध अभ्यास करते राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(NSG) के जवान। pic.twitter.com/696kzO16DP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2020

 

बता दें कि  गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राजरहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 29 विशेष समग्र समूह परिसर के उद्घाटन के बाद समारोह में युद्ध अभ्यास करते एनएसजी के जवानों ने अपना शौर्य व पराक्रम दिखाया।  इसके बाद यहां अमित शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विरोध में काम करने वालों के अंदर एनएसजी का डर होना जरूरी है। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक में हमारे जवानों ने जो साहस दिखाया उसके कारण सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का नाम आज पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है कि भारत अपने जवानों के खून का बदला घर में जाकर लेने की क्षमता रखता है और लेकर भी आता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक में हमारे जवानों ने जो साहस दिखाया उसके कारण सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का नाम आज पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है कि भारत अपने जवानों के खून का बदला घर में जाकर लेने की क्षमता रखता है और लेकर भी आता है। pic.twitter.com/TCS4Oh1p0j

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2020

 

Web Title: Massive protest against Amit Shah's visit in Kolkata, students shouted Go Back slogan showing black flag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे