Dombivli MIDC Blast: डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उड़ा धुएं का गुब्बार; बचाव कार्य जारी (Watch Video)

By अंजली चौहान | Published: May 23, 2024 03:17 PM2024-05-23T15:17:26+5:302024-05-23T15:31:21+5:30

Dombivli MIDC Blast: डोंबिवली एमआईडीसी चरण 2 में एम्बर केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट में लगभग पांच से छह कर्मचारी घायल हो गए।

Massive fire in Dombivli industrial area after boiler blast in factory | Dombivli MIDC Blast: डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उड़ा धुएं का गुब्बार; बचाव कार्य जारी (Watch Video)

Dombivli MIDC Blast: डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उड़ा धुएं का गुब्बार; बचाव कार्य जारी (Watch Video)

Mumbai:महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में दूर तक धुएं का गुब्बार देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि आग फैक्टी में लगे बॉयलर फटने के बाद लगी है जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। यह घटना डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र के चरण 2 में रासायनिक कारखाने में बताई गई थी।

आग लगने के शुरुआती कारणों में बताया जा रहा है कि एम्बर केमिकल कंपनी के चार बॉयलर फट गए, जिससे भीषण आग लग गई। आग के कारण केमिकल से भरे ड्रम फटने लगे, जिससे फैक्ट्री की खिड़कियों के शीशे टूट गए। आग आसपास के घरों तक फैल गई है, जिससे उन्हें भी नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम जारी है।

अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, विस्फोट और आग में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना पर शोक व्यक्त करते हुए, महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण ने आसपास के क्षेत्रों के लोगों से नहीं घबराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अग्निशमन कार्यों से निपटने के लिए कहा गया है। मंत्री ने यह भी कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Massive fire in Dombivli industrial area after boiler blast in factory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे