पश्चिम दिल्ली की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग

By भाषा | Updated: September 16, 2021 18:26 IST2021-09-16T18:26:41+5:302021-09-16T18:26:41+5:30

Massive fire broke out in a factory in West Delhi | पश्चिम दिल्ली की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग

पश्चिम दिल्ली की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग

नयी दिल्ली, 16 सितंबर पश्चिम दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार को सुबह भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में सूचना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मिली।

फैक्टरी के भूतल पर गोदाम थे। इस कारण आग तेजी से फैल गयी।

अधिकारियों के मुताबिक , फैक्टरी तीन मंजिला इमारत में थी। इमारत में गोदाम भी थे। एक गोदाम में कारों के पुर्जे जबकि दूसरे गोदाम में शीतलपेय रखे जाते थे।

अधिकारियों के अनुसार, फैक्टरी में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की करीब 23 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। अपराह्न करीब 12 बजकर 20 मिनट पर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Massive fire broke out in a factory in West Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे