दिल्ली: 15 घंटे की कोशिश के बाद मालवीय नगर में लगी आग पर पाया गया काबू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 30, 2018 08:39 AM2018-05-30T08:39:36+5:302018-05-30T12:49:50+5:30

दिल्‍ली के प्रसिद्ध इलाके मालवीय नगर के एक गोडाउन में मंगलवार (29 मई) लगी थी। आग लगने के 15 घण्टे बाद अब इसको बुझा दिया गया है।

massive fire breaks out in delhi malviya nagar rubber godown | दिल्ली: 15 घंटे की कोशिश के बाद मालवीय नगर में लगी आग पर पाया गया काबू

दिल्ली: 15 घंटे की कोशिश के बाद मालवीय नगर में लगी आग पर पाया गया काबू

नई दिल्ली, 30 मई:   दिल्‍ली के प्रसिद्ध इलाके मालवीय नगर के एक गोडाउन में मंगलवार (29 मई) लगी थी। आग लगने के 15 घण्टे बाद अब इसको बुझा दिया गया है। आग इतनी विकराल है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसे बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद मांगी थी। आज 17 हैलीकाप्टर के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसकी मदद से ऊपर से पानी गिराया जाएगा ताकि आसानी से आग पर काबू पाया जा सके।


 वहीं, आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी है। कहा जा रहा है लोगों के अंदर आग को देखकर इस कद्र डर है कि उन्होंने घरों में रखे कीमती सामान तक को समेट लिया।


वहीं, कहा जा रहा है कि मंगलवार शाम को जब आग लगी तो उसे बुझा लेने का दावा किया गया था, लेकिन शाम को जब तेज हवा चलना शुरू हुई तो आग फिर तेजी से फैलने लगी और इसने प्रचंड रूप धारण कर लिया। इतना ही ये आग जिस इलाके में लगी है वहां पर एक निरंकारी पब्लिक स्कूल है और दूसरी तरफ रिहायशी इलाका। 


ये आग आस पास के मकानों को अपनी चपेट में भी ले सकती है इसलिए उन मकानों को खाली करा लिया गया है। वहीं, कहा जा रहा है कि ये  गोदाम गैरकानूनी तौर पर बनाया हुआ था. पुलिस अब इस बात की भी जांच करेगी। साथ ही ये  आग और न फैले इसके लिए रात में प्रशासन ने केमिकल के ड्रमों को बाहर निकलवाया है। उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

Web Title: massive fire breaks out in delhi malviya nagar rubber godown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे