आंध्र प्रदेशः विशाखापत्तनम के इंडस्ट्रीयल एरिया में धमाके के साथ लगी आग, कई घायल
By स्वाति सिंह | Updated: July 14, 2020 02:39 IST2020-07-14T00:02:07+5:302020-07-14T02:39:36+5:30
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार देर रात धमाका होने से आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है

आग को काबू में पाने के लिए कम से कम दमकल की 12 गाड़ियां मौको पर भेजी गईं हैं लेकिन आग इतनी विकराल हो गई है कि उसे काबू करने में वक्त लग रहा है।
विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास सोमवार रात को एक फार्मास्युटिकल कारखाने में धमाके के बाद आग लग गई जिससे कम से कम एक कर्मचारी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना से परवाड़ा क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।
कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में एलजी पॉलीमर्स के एक संयंत्र में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया था। सूत्रों के अनुसार धमाका पहले फार्मा सिटी में सुनाई दिया और उसके बाद बड़े स्तर पर आग लग गई। सूत्रों के अनुसार रेमकी सॉल्वैंट्स की इकाई कोस्टल वेस्ट प्रबंधन परियोजना में घटना घटी।
बताया जा रहा है कि घायलों को गाजुवाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग को काबू में पाने के लिए कम से कम दमकल की 12 गाड़ियां मौको पर भेजी गईं हैं लेकिन आग इतनी विकराल हो गई है कि उसे काबू करने में वक्त लग रहा है। कैमिकल्स की वजह से आग पूरे प्लान्ट में फैल चुकी है। वहीं, डीसीपी ने कहा कि लपटें एक रिएक्टर से आईं और फैल गईं। जिस वक्त यह घटना हुई यूनिट के अंदर केवल चार व्यक्ति मौजूद थे, और अपनी जान की सुरक्षा के लिए बाहर भाग निकले। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर टेंडर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं
आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि ‘सेनर लाइफ साइसेंज कम्पनी’ की एक इकाई में यह रिसाव हुआ और स्थिति अब नियंत्रण में हैं और यह एक रियेक्टर तक सिमित था, उन्होंने बताया कि रिसाव उस समय हुआ जब बेंजीन गैस रियेक्टर में स्थानांतरित किया जा रहा था।Massive Fire brakes out in a pharma company at Pharma City at Paravada of #Visakhapatnam.
— T Raghavan (@NewsRaghav) July 13, 2020
Several loud explosions heard.
Fire fighters are rushed to the area.@indiatvnewspic.twitter.com/x7kYVO6pwh
बीते महीने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के निकट परवादा में दवा बनाने वाली एक कम्पनी में बेंजीन गैस का रिसाव होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग बीमार हो गए थे।