उत्तर कोलकाता में प्लाईबोर्ड के गोदाम में भीषण आग लगी

By भाषा | Updated: September 10, 2021 11:43 IST2021-09-10T11:43:15+5:302021-09-10T11:43:15+5:30

Massive fire breaks out at Plyboard warehouse in North Kolkata | उत्तर कोलकाता में प्लाईबोर्ड के गोदाम में भीषण आग लगी

उत्तर कोलकाता में प्लाईबोर्ड के गोदाम में भीषण आग लगी

कोलकाता, 10 सितंबर उत्तर कोलकाता के निमताला घाट स्ट्रीट में प्लाईबोर्ड के एक गोदाम में शुक्रवार को सुबह भीषण आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुराने मकानों से भरे इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित गोदाम की पहली मंजिल पर सुबह करीब सात बजकर 45 मिनट पर आग देखी गई। आग को बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय विधायक एवं राज्य के मंत्री शशि पांजा ने कहा, “ आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के बाद ही इसका पता चल पाएगा।”

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में प्लाईबोर्ड के 300 से ज्यादा गोदाम एवं कारखाने हैं जिनमें लकड़ी के सामानों का भंडार है।

उन्होंने बताया कि आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल की और गाड़ियों को तैयार रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Massive fire breaks out at Plyboard warehouse in North Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे