लाइव न्यूज़ :

मसूद अजहर का भाई पाकिस्तान में सिर्फ 'एहतियाती हिरासत' में है, सुरक्षा मुहैया कराने की चाल: अधिकारी

By भाषा | Updated: March 5, 2019 22:16 IST

पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा कि कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए 44 लोगों में रऊफ और हम्माद भी शामिल हैं। 

Open in App

पाकिस्तान में ‘जैश ए मोहम्मद’ के 44 सदस्यों की गिरफ्तारी की खबरों को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से नहीं लिया है। साथ ही, इस बात की पूरी संभावना है कि इन आतंकवादियों को हिरासत में लिया जाना पाकिस्तानी थल सेना की उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की चाल हो सकती है। अधिकारियों ने कहा है कि आतंकवादियों को आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार नहीं किया गया है और उन्हें जांच के लिए सिर्फ ‘‘एहतियाती हिरासत’’ में लिया गया है। पड़ोसी देश ने निषिद्ध संगठनों के नेताओं के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई अतीत में भी की है जो महज तमाशा साबित हुई क्योंकि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उन्हें जल्द ही अलग - अलग बहाने छोड़ दिया गया। 

पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार नहीं किया गया: अधिकारी 

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जैश के संस्थापक मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ सहित इसके 44 सदस्यों को जांच के लिए ‘‘एहतियाती हिरासत में लिया गया’’ है और उन्हें पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार नहीं किया गया है।अधिकारी ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि इन आतंकवादियों को हिरासत में लिया जाना उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने पाकिस्तानी थल सेना की चाल हो सकती है। दरअसल, बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद पिछले कुछ दिनों से वहां डर समा गया है। जैश के संस्थापक अजहर और लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को अतीत में कई बार हिरासत में लिए जाने के तथ्य के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने यह आकलन किया है। इन दोनों को शांति में खलल डालने से जुड़े कानून के तहत कई बार हिरासत में लिया गया था। 

पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने  44 लोगों की गिरफ्तारी की बात कही

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अजहर और सईद को पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी कानून, 1997 के तहत कभी अभियोजित नहीं किया गया। पाकिस्तान से मिली खबरों के मुताबिक जैश के खिलाफ कार्रवाई पाकिस्तान की राष्ट्रीय कार्रवाई योजना (नेशनल एक्शन प्लान) का क्रियान्वयन करते हुए की गई। दरअसल, पाकिस्तानी सरजमीं से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों पर नकेल कसने के लिए पाकिस्तान पर वैश्विक समुदाय का दबाव पड़ रहा है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय में सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई और इसमें देश की सभी प्रांतीय सरकारों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें निषिद्ध संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने का फैसला किया गया। इसी के अनुपालन में रऊफ और हम्माद अजहर को जांच के लिए एहतियाती हिरासत में लिया गया। हम्माद, मसूद अजहर का बेटा है। पाकिस्तान सरकार के आदेश को उद्धृत करते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एनएपी की समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में लिए गए फैसले के मुताबिक यह कार्रवाई जारी रहेगी। ’’ पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा कि कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए 44 लोगों में रऊफ और हम्माद भी शामिल हैं। अफरीदी ने कहा कि पिछले हफ्ते भारत द्वारा पाकिस्तान को सौंपे गए कागजात में रऊफ और हम्माद का नाम है। हालांकि मंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई किसी दबाव के चलते नहीं की गई है। 

टॅग्स :मसूद अजहरपाकिस्तानइंडियाजैश-ए-मोहम्मदभारतीय वायुसेना स्ट्राइकआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत