बाड़मेर में नकाबपोश हथियाबंद बदमाशों ने बैंक से साढ़े पांच लाख रूपये लूटे
By भाषा | Updated: October 5, 2021 00:44 IST2021-10-05T00:44:34+5:302021-10-05T00:44:34+5:30

बाड़मेर में नकाबपोश हथियाबंद बदमाशों ने बैंक से साढ़े पांच लाख रूपये लूटे
बाड़मेर, चार अक्टूबर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को तीन नकाबपोश हथियाबंद बदमाश एसबीआई बैंक की शाखा से साढे पांच लाख रूपये लूट कर फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि बैंक की शाखा में केवल पांच मिनट में तीन नकाबपोश लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बैंक से 5 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। लूट की यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि खण्डप एसबीआई बैंक शाखा से तीन नकाबपोश लूटरों ने पिस्तौल व चाकू के बल पर साढ़े पांच लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कराने के साथ ही पास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर नाकाबंदी करवाई गई हैं। आरोपियों की सघन तलाश की जा रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।