राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद नायक रितेश पाल का अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:42 IST2021-08-01T17:42:50+5:302021-08-01T17:42:50+5:30

Martyr Naik Ritesh Pal cremated with state honors | राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद नायक रितेश पाल का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद नायक रितेश पाल का अंतिम संस्कार

प्रतापगढ़ (उप्र), एक अगस्‍त हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के दौरान शहीद हुए नायक रितेश पाल का प्रतापगढ़ जिले के अंतू क्षेत्र के पूरे भैया स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ रविवार को अंतिम संस्‍कार किया गया।

सेना के इंजीनियरिंग कोर में नायक पद पर तैनात रितेश पाल हिमाचल प्रदेश के मनाली में तैनात थे और मनाली-लेह राजमार्ग पर शुक्रवार को सड़क से मशीन द्वारा बर्फ हटवा रहे थे जब अचानक पहाड़ का टुकड़ा गिरने के कारण वह लगभग सौ फीट गहरी खाई में गिर गए। सेना के जवानों ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सेना के जवान पाल का शव लेकर यहां उनके पैतृक गाव पूरे भैया पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान हजारों की भीड़ मौजूद रही। जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी, सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक राजकुमार पाल पार्थिव ने पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।

अंतिम संस्कार घर के निकट बने अंत्येष्टि स्थल पर किया गया जहां रितेश के पिता मूलचन्द्र ने मुखाग्नि दी।

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए रितेश पाल के शौर्य एव वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पाल के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए योगी ने कहा कि शोक की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

मुख्‍यमंत्री ने पाल के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद पाल के नाम पर करने की घोषणा की थी।

जिलाधिकारी डॉ बंसल ने बताया कि 35 लाख रुपये का चेक पाल की पत्नी और 15 लाख रुपये का चेक उनके पिता को सौंपा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Martyr Naik Ritesh Pal cremated with state honors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे