सवाड गांव से शुरू होगी शहीद सैन्य सम्मान यात्रा
By भाषा | Updated: November 14, 2021 18:25 IST2021-11-14T18:25:07+5:302021-11-14T18:25:07+5:30

सवाड गांव से शुरू होगी शहीद सैन्य सम्मान यात्रा
गोपेश्वर (उत्तराखंड), 14 नवंबर चमोली जिले के सैन्य बाहुल्य गांव सवाड में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद सैन्य सम्मान यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मौजूद रहने की भी संभावना है।
चमोली के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर (सेवानिवृत्त) हेमंत कुमार ने यहां बताया कि यात्रा के लिए देवाल ब्लॉक के सवाड गांव में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार देहरादून में सैन्य धाम बनाने जा रही है जिसके शिलान्यास के लिए प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी कलश में एकत्र कर सम्मान के साथ देहरादून लाया जाएगा।
कुमार ने बताया कि जिले में ब्लॉक के हिसाब से शहीद सैन्य समारोह आयोजित किए जाएंगे जिसमें सोमवार को देवाल और थराली ब्लॉक का सम्मान कार्यक्रम शहीद स्मारक सवा में आयोजित हो रहा है।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 20 नवंबर को तथा नारायणबगड और कर्णप्रयाग ब्लॉक के लिए 22 नवंबर को कर्णप्रयाग में, घाट, पोखरी, जोशीमठ व दशोली ब्लॉक के लिए तीन दिसंबर को गोपेश्वर में शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इन सम्मान समारोहों के दौरान देश के लिए प्राण गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।