नोएडा में विवाहिता ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: July 27, 2021 12:11 IST2021-07-27T12:11:10+5:302021-07-27T12:11:10+5:30

Married woman commits suicide in Noida | नोएडा में विवाहिता ने की आत्महत्या

नोएडा में विवाहिता ने की आत्महत्या

नोएडा (उप्र), 27 जुलाई नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-74 की ‘सुपरटेक केपटाउन सोसायटी’ में रहने वाली एक विवाहिता ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-74 की ‘सुपरटेक केपटाउन सोसायटी’ में रहने वाली खुशबू भटनागर सोमवार को उनके फ्लैट में पंखे से लटकी मिली। खुशबू के पति विभोर सक्सेना और उनके पिता राजीव भटनागर गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के उचित कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले में खुशबू के पिता राजीव भटनागर ने थाना सेक्टर-49 में शिकायत दर्ज कराई है और उसके पति वभोर सक्सेना तथा उसके परिवार के लोगों पर खुशबू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Married woman commits suicide in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे