बलिया में विवाहिता ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: May 4, 2021 11:29 IST2021-05-04T11:29:01+5:302021-05-04T11:29:01+5:30

बलिया में विवाहिता ने की आत्महत्या
बलिया (उप्र), चार मई जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में सोमवार रात 23 वर्षीय विवाहिता ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हल्दी थाना के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में सोमवार रात रानी (23) नामक महिला ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव मंगलवार सुबह घर के एक कमरे में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि रानी का तकरीबन ढाई साल पहले विवाह हुआ था और उसका डेढ़ साल का एक बच्चा भी है।
थाना प्रभारी ने परिजनों के हवाले से बताया कि रानी ने सोमवार को अपने बच्चे की पिटाई कर दी थी जिसे लेकर उसकी सास ने उसे डांट-फटकार लगाई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।