लाइव न्यूज़ :

Sensex crashes: सेंसेक्स ने लगाया 2,713 अंक का गोता, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2020 16:31 IST

कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ

Open in App
ठळक मुद्देसेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड में सर्वाधिक नुकसान हुआ।टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और आईटीसी का स्थान रहा।

मुंबईः बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 2,713 अंक का गोता लगा गया। कोरोना वायरस माहामारी की चिंता में एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के साथ घरेलू बाजार में भी गिरावट रही।

बाजार में इस बात की अटकलें हैं कि आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले नीतिगत दर में कटौती कर सकता है। दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दर में कटौती के बाद यहां भी रेपो दर में कमी किये जाने की मांग के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शाम 4 बजे पीसी की।

कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड में सर्वाधिक नुकसान हुआ। उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और आईटीसी का स्थान रहा। कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के अचानक से संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने से बाजार में और उतार-चढ़ाव आया। कई विश्लेषक पिछले सप्ताह से कह रहे हैं कि आरबीआई के पास जून तक रेपो दर में 0.65 प्रतिशत तक कटौती की गुंजाइश है।

बार्कलेज और बोफा जैसी कंपनियों ने भी तीन अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कटौती की संभावना जतायी है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कई प्रकार की पाबंदी से वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका में वैश्विक बाजारों में भी गिरावट रही।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर के इक्विटी प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रविवार को अचानक से नीतिगत दर में कटौती के बाद एशिया के अन्य बाजारों में नरमी के साथ घरेलू बाजार शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ खुले। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई 3.40 प्रतिशत, हांगकांग 4.03 प्रतिशत, सोल 3.19 प्रतिशत तथा टोक्यो 2.46 प्रतिशत नीचे आये। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 7.53 प्रतिशत टूटकर 31.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कोरोना वायरस के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में अब तक 6,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,62,000 संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सोमवार को इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 110 पहुंच गयी है। 

टॅग्स :सेंसेक्सकोरोना वायरसनिफ्टीइकॉनोमी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन