दिल्ली में सम-विषम व्यवस्था के साथ बाजार मॉल खुले

By भाषा | Published: June 7, 2021 05:53 PM2021-06-07T17:53:49+5:302021-06-07T17:53:49+5:30

Market malls open with odd-even arrangement in Delhi | दिल्ली में सम-विषम व्यवस्था के साथ बाजार मॉल खुले

दिल्ली में सम-विषम व्यवस्था के साथ बाजार मॉल खुले

नयी दिल्ली, सात जून कोविड-19 महामारी की दूसरी खौफनाक लहर के मद्देनजर डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम व्यवस्था के आधार पर बाजार और मॉल खुले लेकिन लोगों की उपस्थिति बहुत कम रही।

कई बाजारों में कुछ ही ग्राहक नजर आए, वहीं दुकानदार अपनी दुकानों को साफ-सफाई और सैनेटाइज करते दिखे। विक्रेताओं को उम्मीद है कि आगामी हफ्ते में हालात कुछ और बेहतर होने पर और लोग आएंगे।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुताबिक 19 अप्रैल से लागू मौजूदा लॉकडाउन को एक सप्ताह और (14 जून) तक बढ़ा दिया गया है । मॉल, बाजार और बाजार कॉम्पलेक्स (साप्ताहिक बाजार को छोड़कर) सम-विषम व्यवस्था के आधार पर दुकानों की संख्या के हिसाब से सोमवार से सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगे।

दिल्ली में व्यस्त बाजार और खरीदारी के लिहाज से पसंदीदा केंद्र लाजपत नगर का सेंट्रल मार्केट भी सुनसान दिखा। करीब दो महीने के अंतराल के बाद विषम नंबर वाले दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों की साफ-सफाई करते हुए नजर आए। विषम संख्या वाले कुछ दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकान खोल ली लेकिन कई अन्य विक्रेता कुछ और दिन इंतजार करना चाहते हैं।

सेंट्रल मार्केट में पिछले 35 साल से ‘क्लासिक इलेक्ट्रॉनिक्स’ दुकान चलाने वाले कुलजीत सिंह ने कहा कि उनकी दुकान को 25 नंबर आवंटित हुआ है । उन्हें लगता है ग्राहकों को आने का अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Market malls open with odd-even arrangement in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे