मराठा आरक्षण आंदोलन: बीजेपी सांसद की सीएम उद्धव ठाकरे से मांग, वापस लिए जाएं प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज केस

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 4, 2019 13:35 IST2019-12-04T13:35:16+5:302019-12-04T13:35:16+5:30

Maratha reservation protests: बीजेपी सांसद संभाजीराजे ने की मराठा आरक्षण आंदोलनों के दौरान दर्ज केसों को वापस लेने की मांग

Maratha reservation protests: BJP MP Sambhajiraje Chhatrapati writes to Uddhav Thackeray for withdrawal of cases against protesters | मराठा आरक्षण आंदोलन: बीजेपी सांसद की सीएम उद्धव ठाकरे से मांग, वापस लिए जाएं प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज केस

बीजेपी सांसद ने की मराठा आरक्षण आंदोलनों के दौरान दर्ज केसों को वापस लेने की मांग

Highlightsबीजेपी सांसद ने की मराठा आंदोलनों के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की मांगबीजेपी सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने लिखा सीएम उद्धव ठाकरे को खत

बीजेपी के राज्यसभा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखकर मराठा आरक्षण आंदोलनों के दौरान प्रदर्शनकारियों पर दर्ज किए गए केसों को वापस लिए जाने की मांग की है। 

इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सत्तारूढ़ शिवसेना सरकार के गठबंधन में शामिल कांग्रेस और एनसीपी ने सीएम ठाकरे से भीमा कोरेगांव मामले में खासतौर पर दलितों को खिलाफ दर्ज वापस लिए जाने की मांग की थी। 

पिछले साल जुलाई में मराठा आरक्षण आंदोलनों ने हिंसक रूप ले लिया था और पूरे महाराष्ट्र में बंद का आह्वान किया गया था। इस प्रदर्शन के हिंसक होने से कई लोगों घायल हो गए थे, जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। अब बीजेपी सांसद ने इन्हीं केसों को वापस लेने की मांग की है। 

क्या है मराठा आरक्षण मामला, क्यों हुआ था आंदोलन?

इसके बाद देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने नवंबर 2018 में महाराष्ट्र विधानसभा ने सर्वसम्मति से मराठा समुदाय को नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में 16 फीसदी आरक्षण दिए जाने के कानूनी मंजूरी दे दी थी।

इससे पहले 2014 में कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने भी मराठों को आरक्षण दिए जाने को मंजूरी दी थी, लेकिन उनके इस फैसले पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। 

इस फैसले के खिलाफ फड़नवीस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन उन्हें दोबारा हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया गया था। तब हाई कोर्ट ने सरकार को मराठा समुदाय का पिछड़ापन साबित करने को कहा था। 

इसके बाद महाराष्ट्र स्टेट बैकवर्ड क्लास कमिशन (MSBCC) ने मराठा समुदाय को सामाजिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़ा घोषित करते हुए सरकार को इस समुदाय को आरक्षण दिए जाने के लिए उचित कदम उठाने को कहा था। मराठा आरक्षण की मांग का सभी पार्टियों ने समर्थन किया था।

Web Title: Maratha reservation protests: BJP MP Sambhajiraje Chhatrapati writes to Uddhav Thackeray for withdrawal of cases against protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे