लाइव न्यूज़ :

देवेंद्र फडणवीस ने व्‍यापक कानून का दिलाया भरोसा, बोले- मराठा आरक्षण को सरकार नहीं करेगी अनदेखा

By भाषा | Updated: August 2, 2018 19:27 IST

महाराष्ट्रा सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा समुदाय को राहत मुहैया कराने के लिए विभिन्न अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा हुई

Open in App

मुम्बई, 2 अगस्त: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि उनकी सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण प्रदान करने को प्रतिबद्ध है जो कि कानूनी समीक्षा के सामने टिक सके। फडणवीस की ओर से यह भरोसा तब दिलाया गया जब उन्होंने मुद्दे पर चर्चा के लिए समुदाय के 22 प्रमुख व्यक्तियों के साथ यहां मुलाकात की। उसके बाद संयम बरतने और शांति बनाये रखने के लिए एक संयुक्त अपील जारी की गई।

जानेमाने अभिनेताओं सयाजी शिंदे और अमोल कोल्हे, जानेमाने निदेशक नितिन देसाई, शिरडी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हवारे बैठक में मौजूद प्रमुख लोगों में शामिल थे। राज्य की 12 करोड़ की जनसंख्या में मराठा समुदाय करीब 30 प्रतिशत हैं। मराठा समुदाय के लोग नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

गत दो सप्ताह के दौरान आंदोलन कई स्थानों पर हिंसक हुआ है और आरक्षण समर्थक कम से कम छह व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली है। फडणवीस ने समुदाय से आने वाले कलाकारों, लेखकों, बुद्धिजीवियों के साथ लगभग तीन घंटे तक चर्चा की और इस दौरान आरक्षण आंदोलन के बारे में चर्चा की।

उन्होंने बैठक के बाद कहा, ‘‘समुदाय को राहत मुहैया कराने के लिए विभिन्न अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा हुई।’’उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक व्यक्ति ने मूल्यवान सुझाव दिये। हमने उन्हें हमारी सरकार की ओर से उठाये जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी।’’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो कि कानूनी समीक्षा के सामने टिक सके। फडणवीस के साथ राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल, शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े और अन्य मंत्री मौजूद थे। वर्तमान में टेलीविजन कार्यक्रम में संभाजी की भूमिका निभा रहे कोल्हे ने पीटीआई को बताया कि बैठक सकारात्मक रही।

उन्होंने कहा,‘‘मैंने मुख्यमंत्री की आरक्षण आंदोलन के हिंसक रूप लेने को लेकर वास्तविक चिंता और समुदाय के कल्याण के लिए उनके सकारात्मक रूख को महसूस किया।’’ अभिनेता ने कहा कि फडणवीस ने बैठक में सरकार की ओर से मराठा समुदाय के लिए उठाये जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी।

कोल्हे ने कहा कि बैठक में मौजूद लोगों ने मराठा समुदाय का जीवन स्तर सुधारने के लिए दीर्घकालिक और ठोस कदमों की मांग की। उन्होंने कहा,‘‘हमने प्रदर्शनकारियों से सकारात्मक होने और यह सुनिश्वित करने की एक संयुक्त अपील की कि आंदोलन हिंसक नहीं हो। लोगों को आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने से बचना चाहिए।’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक इसलिए बुलायी गई थी ताकि प्रमुख हस्तियों को समुदाय के कल्याण के लिए सरकार की ओर से उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है।’’

कोल्हापुर शाही परिवार के सदस्यों के बैठक में हिस्सा नहीं लेने के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा, ‘‘कुछ लोग निजी कारणों से बैठक से दूर रहे।’’ कोल्हापुर शाही परिवार छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट जमा होने के बाद विधानमंडल का एक विशेष सत्र आहूत किया जाएगा।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

टॅग्स :देवेंद्र फडनवीसमराठा आरक्षण आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित