मराठा कोटा : चव्हाण ने एसईबीएस कानून में गलती के लिए फडणवीस सरकार को दोषी बताया

By भाषा | Updated: March 9, 2021 19:27 IST2021-03-09T19:27:45+5:302021-03-09T19:27:45+5:30

Maratha Kota: Chavan blames Fadnavis government for mistake in SEBS law | मराठा कोटा : चव्हाण ने एसईबीएस कानून में गलती के लिए फडणवीस सरकार को दोषी बताया

मराठा कोटा : चव्हाण ने एसईबीएस कानून में गलती के लिए फडणवीस सरकार को दोषी बताया

मुंबई, नौ मार्च महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को विधान परिषद को बताया कि देवेन्द्र फडणवीस नीत पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने संबंधी कानून पारित करने वक्त उसमें गलतियां की हैं।

उन्होंने कहा कि कोटा मामले पर सुनवाई कर रहे उच्चतम न्यायालय को केन्द्र ने सोमवार को बताया कि संविधान संशोधन 102 के अनुसार, कोई राज्य किसी समुदाय को आरक्षण नहीं दे सकता है और यह अधिकार पूरी तरह से केन्द्र सरकार के पास है।

माराठा आरक्षण पर राज्य सरकार की उप समिति के अध्यक्ष मंत्री चव्हाण ने कहा कि राष्ट्रपति ने अगस्त, 2018 में संशोधन पर हस्ताक्षर किया, जबकि फडणवीस सरकार ने उसी साल नवंबर में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग कानून बनाया।

चव्हाण ने परिषद को बताया, ‘‘मैं जानना चाहता हूं कि क्या राज्य ने सदन को जनबूझकर गुमराह किया। मैं यहां किसी पर दोष नहीं मढ़ रहा हूं। लेकिन सवाल उठता है कि संविधान संशोधन पर हस्ताक्षर होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने किस आधार पर माराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए एसईबीसी कानून पारित किया।’’

सदन में उनसे उच्चतम न्यायालय में कोटा मामले पर चल रही सुनवाई पर बयान देने को कहा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maratha Kota: Chavan blames Fadnavis government for mistake in SEBS law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे