उग्रवादी गतिविधियों के लिए धन देने के मामले में माओवादी के कॉलेज को सील किया गया
By भाषा | Updated: June 1, 2021 22:19 IST2021-06-01T22:19:06+5:302021-06-01T22:19:06+5:30

उग्रवादी गतिविधियों के लिए धन देने के मामले में माओवादी के कॉलेज को सील किया गया
चतरा (झारखंड), एक जून राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नक्सली के कॉलेज को सोमवार शाम को सील कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के मुखिया गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू द्वारा संचालित कॉलेज पर यह कार्रवाई उग्रवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के मामले में की गयी है।
लगभग ढाई एकड़ जमीन में बने इस कॉलेज की जमीन का मालिकाना हक ब्रजेश की पत्नी चंपा देवी के पास है।
चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम एनआईए की टीम ने नक्सल प्रभावित लावालौंग थाना क्षेत्र के मुख्यालय क्षेत्र में यह कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि गोपाल सिंह लावालौंग का ही रहनेवाला है और अभी फरार चल रहा है। एनआईए उसकी तलाश में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।