हजारीबाग के चौपारण से 25 लाख रुपये का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 20, 2021 10:11 PM2021-08-20T22:11:54+5:302021-08-20T22:11:54+5:30

Maoist commander with prize money of Rs 25 lakh arrested from Chauparan in Hazaribagh | हजारीबाग के चौपारण से 25 लाख रुपये का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार

हजारीबाग के चौपारण से 25 लाख रुपये का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार

जिला पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त दस्ते ने शुक्रवार को अभियान चलाकर चौपारण थाना क्षेत्र के कोठाडुमार पहाड़ी से तड़के करीब सवा छह बजे 25 लाख रुपये की इनामी माओवादी कमांडर प्रद्युम्न शर्मा उर्फ कुंदन उर्फ साकेत उर्फ लुलहा को गिरफ्तार किया है। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता पुलिस महानिरीक्षक (कार्रवाई) ए. वी. होमकर ने ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि पुलिस को मिली पुष्ट सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार मध्यरात्रि में हजारीबाग पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर प्रद्युम्न शर्मा को गिरफ्तार किया। हालांकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार भाकपा माओवादी कमांडर प्रद्युम्न ने भारतीय दर्शन से बीए आनर्स की शिक्षा प्राप्त की है और उसपर 90 से अधिक नक्सल अपराधों में शामिल होने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि झारखंड सरकार ने उसपर 25 लाख रुपये जबकि बिहार पुलिस ने पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि प्रद्युम्न शर्मा पर बिहार और झारखंड में 90 से भी अधिक मामले दर्ज हैं और वह 1996 से माओवादी का सक्रिय सदस्य रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maoist commander with prize money of Rs 25 lakh arrested from Chauparan in Hazaribagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jharkhand Police