भाजपा और बसपा विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता सपा में शामिल
By भाषा | Updated: December 12, 2021 17:21 IST2021-12-12T17:21:42+5:302021-12-12T17:21:42+5:30

भाजपा और बसपा विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता सपा में शामिल
लखनऊ, 12 दिसंबर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण और बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता रविवार को सपा में शामिल हो गए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में गोरखपुर की चिल्लू पार सीट से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी और संत कबीर नगर के खलीलाबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सपा का दामन थाम लिया।
इसके अलावा विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे और पूर्व सांसद भीम शंकर तिवारी उर्फ कौशल तिवारी ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की।
अखिलेश ने इन सभी का सपा में स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और अब आगामी विधानसभा चुनाव में सपा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता।
सपा में शामिल हुए बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने इस मौके पर आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार लोकतंत्र के लिए नहीं बल्कि राजतंत्र के लिए गठित हुई है और उसके शासन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। भाजपा सरकार ने नफरत के बीज बोए हैं और लोगों को बांटा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।