दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए कई निजी स्कूल फिर से खुल गए, कई आने वाले हफ्तों में खुलेंगे

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:45 IST2021-11-08T19:45:42+5:302021-11-08T19:45:42+5:30

Many private schools reopen for all classes in Delhi, many to open in coming weeks | दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए कई निजी स्कूल फिर से खुल गए, कई आने वाले हफ्तों में खुलेंगे

दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए कई निजी स्कूल फिर से खुल गए, कई आने वाले हफ्तों में खुलेंगे

नयी दिल्ली, आठ नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में कई निजी स्कूल सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए फिर से खुल गए, जबकि कई अन्य अब भी स्कूलों को फिर से खोलने के तौर-तरीकों पर काम कर रहे हैं और आने वाले हफ्तों में भौतिक कक्षाएं फिर से शुरू हो जाएंगी।

दिल्ली आपदा प्रबंधन अधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि स्कूल सभी कक्षाओं के लिए एक नवंबर से फिर से खुल जाएंगे हालांकि शिक्षण का तरीका मिश्रित माध्यम से जारी रहेगा।

दिल्ली में सरकारी स्कूल एक नवंबर से फिर से खुल गए थे लेकिन अधिकांश निजी स्कूलों ने दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर कनिष्ठ कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला टाल दिया था।

शालीमार बाग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल सोमवार को नर्सरी और किंडरगार्टन कक्षाओं के लिए फिर से खुल गया।

स्कूल की प्रधानाचार्या अल्का कपूर ने कहा, “स्कूल को नर्सरी और केजी के लिए फिर से खोल दिया गया है, जबकि कक्षा 1 से 5 तक के ऑफलाइन स्कूल 11 नवंबर से शुरू होंगे। हम कुछ समय बाद वरिष्ठ कक्षाओं के लिए ऑफलाइन स्कूल शुरू करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि कक्षा 9, 10 और 11 के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा हो रही है, साथ ही कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की ऑनलाइन यूनिट टेस्ट चल रहा है।”

उन्होंने कहा, “कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए और अपने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, हम छात्रों को सम-विषम रोल नंबर के आधार पर बुलाएंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक दिन केवल 50 प्रतिशत छात्र ही स्कूल आएं।”

रोहिणी में माउंट आबू पब्लिक स्कूल की बृहस्पतिवार से फिर से खुलने की योजना है, उसी क्षेत्र के एमआरजी स्कूल ने 15 नवंबर से कक्षाएं फिर से खोलने का फैसला किया है।

गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की कार्य समिति के महासचिव भरत अरोड़ा ने कहा कि कुछ स्कूल अभी भी अभिभावकों से सहमति लेने की प्रक्रिया में हैं।

डीडीएमए ने निर्देश दिया है कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक समय में एक कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति न हो और किसी भी छात्र को भौतिक कक्षाओं में भाग लेने के लिए मजबूर न किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many private schools reopen for all classes in Delhi, many to open in coming weeks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे