हरियाणा की कई खापों ने किसान आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया

By भाषा | Published: November 29, 2020 11:25 PM2020-11-29T23:25:54+5:302020-11-29T23:25:54+5:30

Many Khapas of Haryana decided to join the farmer movement | हरियाणा की कई खापों ने किसान आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया

हरियाणा की कई खापों ने किसान आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया

चंडीगढ़, 29 नवंबर हरियाणा की कई खापों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के ''दिल्ली चलो'' आह्वान में शामिल होने का रविवार को निर्णय लिया।

हरियाणा की दादरी सीट से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रोहतक में हुई 30 खापों (जाति परिषद) के प्रमुखों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वह ''सांगवान खाप'' के प्रमुख भी हैं।

विधायक ने कहा कि दिल्ली की पालम खाप ने भी बैठक में हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व इसके प्रमुख राम करण सोलंकी ने किया।

उन्होंने कहा, '' बैठक में भाग लेने वाली सभी खापों ने दिल्ली सीमा पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों का आम सहमति से समर्थन करने का फैसला किया।''

सांगवान ने कहा, '' यह फैसला लिया गया कि विभिन्न खाप अपनी-अपनी पंचायतों में सोमवार को बैठक करेंगी और इसके बाद वे लोग एकत्र होकर किसानों के समर्थन में दिल्ली की ओर कूच करेंगे।''

उन्होंने बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, '' ठंड के मौसम में हजारों किसान सड़कों पर हैं। सरकार को तत्काल उनसे बात करनी चाहिए और मुद्दे को सुलझाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many Khapas of Haryana decided to join the farmer movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे