नोएडा पुलिस का दावा, टीवी पत्रकार की लूट की शिकायत में कई विसंगतियां

By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:02 IST2021-06-25T22:02:09+5:302021-06-25T22:02:09+5:30

Many discrepancies in the complaint of robbery of TV journalist, claims Noida Police | नोएडा पुलिस का दावा, टीवी पत्रकार की लूट की शिकायत में कई विसंगतियां

नोएडा पुलिस का दावा, टीवी पत्रकार की लूट की शिकायत में कई विसंगतियां

नोएडा, 25 जून नोएडा में एक वरिष्ठ टीवी पत्रकार के साथ हुई कथित लूटपाट के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करने वाली नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि इस पूरे प्रकरण में पत्रकार की तरफ से रखे गए पक्ष में कई “विसंगतियां” हैं।

पत्रकार ने आरोप लगाया था कि रविवार को अपने ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) स्थित घर जाने के दौरान रात को करीब एक बजे जब वो सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर उसका म्यूजिक सिस्टम सही करने की कोशिश कर रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर आए पांच अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर पांच हजार रुपये लूट लिये। ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) को नोएडा एक्सटेंशन के तौर पर भी जाना जाता है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय)हरीश चंदर ने बताया कि पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी थी। इस मामले में उनसे संपर्क किया गया तो, उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपनी तरफ से स्वयं मुकदमा दर्ज किया, तथा इसकी जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) अंकुर अग्रवाल ने कहा कि कथित घटना के बाद पत्रकार के सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए पत्रकार से जांच में सहयोग का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने कोई औपचारिक शिकायत देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच की और इस पूरे प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज समेत इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर उनके द्वारा बताए गए विवरण में कई विसंगतियां पाईं। वरिष्ठ अधिकारियों ने कथित घटनास्थल का दौरा किया और समुचित जांच के बाद ऐसा लगता है कि लूट पाट की ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं जिसका आरोप लगाया जा रहा है।”

मीडिया को जारी एक बयान में पुलिस ने कहा कि पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखे लंबे पोस्ट में जो समयरेखा बताई है वह साक्ष्यों से मेल नहीं खाती और वे एक बार फिर इस मामले में पत्रकार से उनके बयान के लिये संपर्क करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many discrepancies in the complaint of robbery of TV journalist, claims Noida Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे