माकन, श्रीनिवास समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: September 29, 2021 21:20 IST2021-09-29T21:20:56+5:302021-09-29T21:20:56+5:30

Many Congress leaders including Maken, Srinivas targeted Sibal | माकन, श्रीनिवास समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल पर निशाना साधा

माकन, श्रीनिवास समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 29 सितंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कापिल सिब्बल की ओर से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन एवं भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने सिब्बल पर निशाना साधा और कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया, उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए।

माकन ने आरोप लगाया कि सिब्बल जैसे नेता पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का हौसला पस्त कर रहे हैं जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़े हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘श्री सिब्बल से मेरी अपील है कि आपको उस पार्टी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए जिसने आपको राजनीतिक पहचान दी।’’

श्रीनिवास ने सिब्बल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘सुनिए 'जी-हुजूर':-पार्टी की 'अध्यक्ष' और 'नेतृत्व' वही है, जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया, पार्टी के अच्छे वक्त में आपको 'मंत्री' बनाया, विपक्ष में रहे, तो आपको राज्यसभा पहुंचाया, अच्छे-बुरे वक्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा..और जब 'वक्त' संघर्ष का आया, तो...।’’

कांग्रेस नेता और चांदनी चौक से पूर्व विधायक अलका लांबा ने दावा किया, ‘‘ कपिल सिब्बल जी से 2020 के विधानसभा चुनावों में मैं निवेदन करती रही सर एक बार चांदनी चौक आ जाइए, एक बार भी नहीं आए,अपने घर पर जिन कार्यकर्ताओं स्थानीय नेताओं की मीटिंग बुलाई, अगले ही दिन सभी ने आम आमदी पार्टी का दामन थाम लिया, ना ही 2019 का चुनाव लड़ने वाले ही आए। इनके दम पर कॉंग्रेस चलेगी?’’

सिब्बल ने पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए और कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराये जाने चाहिए।

उन्होंने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने का उल्लेख करते हुए गांधी परिवार पर इशारों-इशारों में कटाक्ष किया कि ‘‘जो लोग इनके खासमखास थे वो छोड़कर चले गए, लेकिन जिन्हें वे खासमखास नहीं मानते वे आज भी इनके साथ खड़े हैं।’’

सिब्बल ने जोर देकर कहा, ‘‘हम ‘जी हुजूर 23’ नहीं हैं। हम अपनी बात रखते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many Congress leaders including Maken, Srinivas targeted Sibal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे