बघेल और तारिक अनवर समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल व ‘जी 23’ को निशाने पर लिया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 22:02 IST2021-09-30T22:02:47+5:302021-09-30T22:02:47+5:30

Many Congress leaders including Baghel and Tariq Anwar targeted Sibal and 'G23' | बघेल और तारिक अनवर समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल व ‘जी 23’ को निशाने पर लिया

बघेल और तारिक अनवर समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल व ‘जी 23’ को निशाने पर लिया

नयी दिल्ली, 30 सितंबर कपिल सिब्बल के ताजा बयान और उनके आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद पैदा विवाद के बीच पार्टी के कई नेताओं ने बृहस्पतिवार को सिब्बल और ‘जी-23’ समूह के नेताओं को निशाने पर लिया तथा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिब्बल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

उन्होंने रायपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘​कपिल सिब्बल हमारे वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं। वह वरिष्ठ वकील भी हैं। उनका इस प्रकार से बयान देना निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है।''

बघेल ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल के इस्तीफे के बाद कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सभी ने सोनिया गांधी को स्वीकार किया और वह अभी तक कार्यरत हैं। बीच में चुनाव की घोषणा हुई लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर उसे स्थगित कर दिया गया। उसके बाद यह सवाल उठाना हास्यास्पद है।’’

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने ‘जी-23’ समूह के नेताओं पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘‘कुछ लोगों के चरित्र को देख कर आश्चर्य होता है। क्या इंसान अपने स्वार्थ में इतना बदल सकता है?जिन लोगों ने नेतृत्व की कृपा से सत्ता का सबसे अधिक सुख उठाया,आज वही नेतृत्व को चुनौती देने पर आमादा हैं। लगता है, इन्हें सत्ता में रहने की आदत सी हो ग़ई है, संघर्ष इन्हें कैसे रास आ सकता है?’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने शायरी के जरिये सिब्बल और उनका समर्थन कर रहे नेताओं पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रेस वार्ता करने वालों की पहचान शायर से जान: ‘बाग़बां ने आग दी जब आशियाने को मेरे, जिन पे तकिया था, वही पत्ते हवा देने लगे।’ कुछ लोग खुद को ऊंचा दिखने के लिए नेताओं पर कटाक्ष करते हैं।’’

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सिब्बल के बयान पर कहा कि पार्टी नेताओं को आंतरिक मामलों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को दु:ख पहुंचता है।

उल्लेखनीय है कि सिब्बल ने पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए और संगठनात्मक चुनाव कराए जाने चाहिए।

उन्होंने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने का उल्लेख करते हुए गांधी परिवार पर इशारों-इशारों में कटाक्ष किया कि ‘‘जो लोग इनके खासमखास थे वो छोड़कर चले गए, लेकिन जिन्हें वे खासमखास नहीं मानते वे आज भी इनके साथ खड़े हैं।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने जोर देकर कहा था, ‘‘हम जी हुजूर 23’ नहीं हैं। हम अपनी बात रखते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many Congress leaders including Baghel and Tariq Anwar targeted Sibal and 'G23'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे