मनीष सिसोदिया पर मनोज तिवारी का कटाक्ष, बोले- उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनका फोन लिया तो...

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 22, 2022 18:02 IST2022-08-22T17:59:26+5:302022-08-22T18:02:11+5:30

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा ने उन्हें आम आदमी पार्टी तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी। ऐसे में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सिसोदिया के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनीष का फोन तो सीबीआई ले गई खुद ही बोले तो किसके फोन पर फोन या मैसेज आया उसका नाम बताएं।

Manoj Tiwari attacks Manish Sisodia's BJP offer claim | मनीष सिसोदिया पर मनोज तिवारी का कटाक्ष, बोले- उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनका फोन लिया तो...

मनीष सिसोदिया पर मनोज तिवारी का कटाक्ष, बोले- उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनका फोन लिया तो...

Highlightsसिसोदिया ने को दावा किया कि भाजपा ने उन्हें आम आदमी पार्टी तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी।मनोज तिवारी ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना।सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी में सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं को नामजद किया है।

नई दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ने के एवज में उनके खिलाफ सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है। ट्वीट करते हुए तिवारी ने कहा, "मनीष का फोन तो सीबीआई ले गई खुद ही बोले तो किसके फोन पर फोन या मैसेज आया उसका नाम बताएं।"

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "उनका फोन भी जांच के लिए जमा करवाए...ताकि दूध का दूध और शराब का शराब हो जाए!" बता दें कि सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी। सिसोदिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वह तब हैरान रह गए जब एक व्यक्ति उनके पास यह संदेश लेकर आया कि उनके लिए भाजपा की ओर से दो प्रस्ताव हैं।

आप नेता ने दावा किया, "संदेश वाहक ने कहा कि एक प्रस्ताव यह है कि सीबीआई और ईडी द्वारा आपके खिलाफ दर्ज सभी बड़े मामले वापस ले लिए जाएंगे। दूसरी पेशकश यह थी कि मैं पार्टी तोड़ दूं और वे मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे।" गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी में सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं को नामजद किया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Manoj Tiwari attacks Manish Sisodia's BJP offer claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे