मनोज सिन्हा ने हंगुल की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा

By भाषा | Published: March 3, 2021 06:01 PM2021-03-03T18:01:52+5:302021-03-03T18:01:52+5:30

Manoj Sinha asked to focus on increasing the number of Hangul | मनोज सिन्हा ने हंगुल की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा

मनोज सिन्हा ने हंगुल की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा

जम्मू, तीन मार्च जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को वन विभाग से कहा कि वह दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में कश्मीरी हंगुल की संख्या बढ़ाने और उद्यान को एक सीमित संख्या में पर्यटकों के लिए खोलने पर ध्यान केंद्रित करे।

सिन्हा यहां 98 वन रक्षकों के पासिंग आउट समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मृदा संरक्षण प्रशिक्षण स्कूल जम्मू के 32वें बैच, वन रक्षक प्रशिक्षण स्कूल जम्मू के 56वें बैच और कश्मीर वन प्रशिक्षण स्कूल बांदीपोरा के 66वें बैच ने महामारी के कारण उत्पन्न व्यवधान के बावजूद सफलतापूर्वक अपना कोर्स पूरा किया है।

उन्होंने वन विभाग को जम्मू के पास दाचीगाम को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावना का पता लगाने, जम्मू के पास मानसर और सुरिंसर झीलों के लिए सुरक्षा उपाय करने और आर्द्रभूमि तथा बेकार भूमि की रक्षा करने की योजना पर काम करने के लिए कहा जहां हर साल लाखों प्रवासी पक्षी आते हैं।

सिन्हा ने कहा, ‘‘चार-पांच दिन पहले मैंने श्रीनगर में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया था। वहां हंगुल की संख्या कितनी है और कितने और जोड़े जा सकते हैं? हमें इस पर विचार करना होगा।’’

हंगुल के तौर पर जाने जाने वाले हिरण एक समय में दाचीगाम के पहाड़ के जंगलों में एक प्रमुख आकर्षण थे लेकिन लुप्तप्राय प्रजाति की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में भारी कमी आई है।

सिन्हा ने कहा, ‘‘क्या हम ऐसी व्यवस्था ला सकते हैं, जहां देश भर से पर्यटक और स्थानीय लोग हंगुल को देखने के लिए वहां (दाचीगाम) जा सकें, लेकिन हमें वहां जाने वालों की संख्या सीमित रखनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manoj Sinha asked to focus on increasing the number of Hangul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे