पणजी, 25 फरवरी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को डिहाइड्रेशन की वजह से उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में रविवार शाम को भर्ती कराया गया था, जिसके बाद सोमवार को बताया गया कि उनकी तबीयत ठीक है और हालत स्थिर है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने दी है। उनके स्वास्थ्य पर पल-पल नजर रखी जा रही है।
खबरों के अनुसार, अस्पताल का कहना है कि सीएम पर्रिकर जीएमसीएच के वार्ड संख्या 121 में भर्ती हैं और विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
आपको बता दें कि सीएम पर्रिकर को पेट में दर्द की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया थी। 62 वर्षीय पर्रिकर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। इससे पहले पर्रिकर ने बीते गुरूवार 22 फरवरी को मुम्बई के लीलावती अस्पताल से निकलने के कुछ घंटों बाद ही गोवा विधानसभा में पहुंच बजट पेश किया था।
बजट सत्र के दौरान सीएम की हालत काफी कमजोर दिख रही थी। उन्होंने बजट सत्र में अपने भावुक संबोधन में कहा कि वे अब पूरी तरह ठीक हैं, बस उन्हें किसी से नजदीकी संपर्क से बचने के लिए कहा गया है।
पर्रिकर को पिछले हफ्ते भी पेट में दर्द की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया था कि उनके अग्न्याशय से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा है।