Goa Assembly Election 2022: निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल, इस सीट से लड़ेंगे, कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 26, 2022 07:38 PM2022-01-26T19:38:30+5:302022-01-26T19:40:00+5:30

Goa Assembly Election 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़ना उनके लिए ‘‘सबसे मुश्किल’’ फैसला था।

Goa Assembly Election 2022 Former Goa CM Manohar Parrikar's son Utpal Parrikar file nomination papers Panaji Assembly constituency tomorrow | Goa Assembly Election 2022: निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल, इस सीट से लड़ेंगे, कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

उन्होंने कहा कि उनके लिए एकमात्र मंच भाजपा है।

Highlightsभाजपा ने अतानासियो मॉन्सरेट को पणजी सीट से मैदान में उतारा है।उत्पल ने 2019 पणजी उपचुनाव का जिक्र किया।उत्पल ने शुक्रवार को भाजपा छोड़ दी थी।

Goa Assembly Election 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर कल पणजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उत्पल पर्रिकर ने शुक्रवार को भाजपा छोड़ दी थी।

उत्पल पर्रिकर ने घोषणा की कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। सत्तारूढ़ दल भाजपा ने पणजी सीट से मौजूदा विधायक अतानासियो मॉन्सरेट को मैदान में उतारा है, जिसका प्रतिनिधित्व लंबे समय तक मनोहर पर्रिकर ने किया था।

पर्रिकर ने कहा, ‘‘मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा था। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और मैं पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि इस्तीफा एक औपचारिकता थी, लेकिन भाजपा ‘‘हमेशा मेरे दिल में रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक मुश्किल विकल्प है, मैं यह गोवा के लोगों के लिए कर रहा हूं। मेरे राजनीतिक भविष्य को लेकर किसी को चिंता नहीं होनी चाहिए, वह गोवा के लोग करेंगे।’’ पर्रिकर ने कहा कि भाजपा ने उन्हें "अन्य विकल्प" (पणजी के अलावा अन्य निर्वाचन क्षेत्रों) की पेशकश की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन मूल्यों के लिए लड़ रहा हूं, जिन पर मैं विश्वास करता हूं। पणजी के लोगों को निर्णय लेने दें। मैं अपनी पार्टी के साथ बातचीत नहीं कर सकता।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन मांगेंगे, उन्होंने कहा कि उनके लिए एकमात्र मंच भाजपा है।

पर्रिकर ने कहा, ‘‘अगर भाजपा नहीं तो मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। मैं किसी अन्य राजनीतिक दल का चयन नहीं करूंगा।’’ यदि भगवा दल पणजी से किसी ‘अच्छे उम्मीदवार’ को खड़ा करता है, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। घोषणा की कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे।

Web Title: Goa Assembly Election 2022 Former Goa CM Manohar Parrikar's son Utpal Parrikar file nomination papers Panaji Assembly constituency tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे