Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-कोरोना के दूसरे तूफान ने देश को झकझोर दिया
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 25, 2021 14:49 IST2021-04-25T11:05:24+5:302021-04-25T14:49:20+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का अवसर मिलता है। किसी का प्रयास, किसी का जज्बा, किसी का देश के लिए कुछ कर गुजर जाने का जुनून, यह सब मुझे बहुत प्रेरित करते हैं और ऊर्जा से भर देते हैं।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' की। 76वीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं।
आज सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' (Mann ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। पीएम मोदी देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण और वैक्सीन-ऑक्सीजन की किल्लत पर जनता के साथ अपने विचार साझा की।
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं जब कोरोना हम सभी के धैर्य हम सभी के दुख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए। सबको मिलकर लड़ना होगा। इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए experts और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है।
PM Modi to address nation through 'Mann Ki Baat' today
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/6OyD6PQBJLpic.twitter.com/pymRUks1fu
आकाशवाणी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की 76वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से हमसब को मिलकर लड़ना होगा। सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे देश के नागरिकों को समझना होगा। आपको 1922 नंबर डायल करना होगा।
After successfully tackling the first wave of COVID19, the country's morale was high but this storm has shaken the country. To tackle this wave of COVID, I have held meetings with experts from many fields like pharma industry, oxygen production etc: PM Modi during 'Mann Ki Baat' pic.twitter.com/OLrF2Vx369
— ANI (@ANI) April 25, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और इसके जरिए लोगों की ओर से साझा किए गए अनुभव उन्हें बहुत प्रेरित करते हैं व ऊर्जा से भर देते हैं।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है।
LIVE: PM Shri @narendramodi's #MannKiBaat with the nation. https://t.co/DenYvTNYaL
— BJP (@BJP4India) April 25, 2021
संक्रमण के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,85,110 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है।