46वीं 'मन की बात' में बोले PM मोदी, ईको फ्रेंडली मनाए गणेश उत्सव

By भारती द्विवेदी | Updated: July 29, 2018 09:40 IST2018-07-29T09:40:49+5:302018-07-29T09:40:49+5:30

PM Narendra Modi live on Mann Ki Baat 46th Edition: पीएम मोदी ने कवि गोपाल दास नीरज को श्रद्धांजलि दी।

Mann Ki Baat 46th Edition Live Updates: PM Narendra Modi to address nation through radio | 46वीं 'मन की बात' में बोले PM मोदी, ईको फ्रेंडली मनाए गणेश उत्सव

PM Modi in Mann Ki Baat live updates: 'मन की बात' का 46वां संस्करण में पीएम मोदी रखेंगे अपने विचार, ट्वीट के जरिए लोगों किया जुड़ने की अपील

नई दिल्ली, 29 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने चर्चित कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश के लोगों से रूबरू हुए। पीएम मोदी ने 'मन की बात' की शुरुआत बारिश और प्राकृतिक की रक्षा से की। इस कार्यक्रम का प्रसारण महीने में एक बार होता है। रविवार को ग्यारह बजे पीएम रेडियो के जरिए लोगों से अपना विचार साझा करते हैं। 'मन की बात' का आज 46वां संस्करण है। पीएम मोदी ने पिछली बार इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से योग और खेल पर चर्चा की थी।

'मन की बात' में पीएम मोदी में लाइव अपडेट:

- हम सबका दायित्व बनता है कि हम प्रकृति प्रेमी बनें, प्रकृति के रक्षक बनें, प्रकृति के संवर्धक बनें, जिससे प्रकृतिदत्त चीजों में संतुलन बनेगा।

- जुलाई वह महीना है जब युवा अपने जीवन के उस नये चरण में कदम रखते हैं। छात्रों का ध्यान घर से हॉस्टल पर चला जाता है। छात्र पैरेंटस की छाया से प्रोफेसर की छाया में आ जाते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि मेरा युवा-मित्र कॉलेज जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे।

- थाईलैंड में 18 दिन तक गुफा में फंसे 12 बच्चों की घटना ने दुनिया को झकझोर दिया। थाईलैंड के धैर्य, संयम से सबको सीखना चाहिए। हर स्तर पर वो ऑपरेशन सफल हुआ। पूरे विश्व ने बच्चों की सुरक्षा के लिए साथ में प्रार्थना की।

- पिछले दिनों हमारे देश के प्रिय कवि नीरज जी हमें छोड़कर चले गए। नीरज जी की एक विशेषता रही थी, आशा, भरोसा, दृढसंकल्प, स्वयं पर विश्वास हर बात प्रेरणा दे सकती है। मैं नीरज जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं

- मध्यप्रदेश के अत्यंत गरीब परिवार के आशाराम चौधरी ने जीवन की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए सफलता हासिल की है। उन्होंने जोधपुर एम्स की एमबीबीएस की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता पाई है। मैं उनकी इस सफलता के लिए उन्हें बधाई देता हूँ।

- अनेक छात्रों ने, विपरीत परिस्थियों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हमें प्रेरणा देता है। चाहे वो दिल्ली के प्रिंस कुमार हों, जिनके पिता डीटीसी में बस चालक हैं या फिर कोलकाता के अभय गुप्ता जिन्होंने स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई की।

- कुछ दिन पहले मेरी नज़र एक ख़बर पर गई, जिसमें लिखा था -‘दो युवाओं ने किया मोदी का सपना साकार’। खबरी पढ़ी तो जाना कि कैसे हमारे युवा टेक्नोलॉजी का स्मार्ट और क्रिएटिव इस्तेमाल करके सामान्य व्यक्ति के जीवन में बदलाव का प्रयास करते हैं।

- मैंने Brain-Drain को Brain-Gain में बदलने की अपील की थी। रायबरेली के दो आईटी प्रोफेशनल, योगेश साहू जी और रजनीश बाजपेयी जी ने मेरी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए एक अभिनव प्रयास किया और एक 'स्मार्ट गांव ऐप' तैयार किया है।

- स्मार्ट गांव ऐप' न केवल गाँव के लोगों को पूरी दुनिया से जोड़ रहा है बल्कि अब वे कोई भी जानकारी और सूचना स्वयं खुद के मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं।

- अगस्त महीना इतिहास की अनेक घटनाएं, उत्सवों की भरमार से भरा रहता है। मैं आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए, देशभक्ति की प्रेरणा जगाने वाले, अगस्त महीने के लिए और अनेक उत्सवों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।


प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से जुड़ने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की। 3 अक्टूबर 2014 को पहली बार इस कार्यक्रम का प्रसारण हुआ था। उस समय ये कार्यंक्रम किसी एक मुद्दे पर आधारित नहीं था। लेकिन उसके बाद से हर संस्करण के लिए पीएम मोदी ने एक मुद्दा चुना है। फिर उस पर देशवासियों को संबोधित किया है।  इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी किसी एक खास मुद्दे पर बात करते हैं। साथ ही लोगों द्वारा भेजे गए सलाह का भी जिक्र करते हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

English summary :
Prime Minister Narendra Modi to address nation through Mann Ki Baat 46th Edition on 29th July. Pm Modi like the previous editions of Mann Ki Baat will speak on some major important topics and issues concerning India and it's citizen. Get all the live updates on Mann Ki Baat 46th edition in Hindi while Prime Minister Narendra Modi will be addressing the nation through All India Radio on this radio program.


Web Title: Mann Ki Baat 46th Edition Live Updates: PM Narendra Modi to address nation through radio

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे