Manmohan Singh Memorial: सरकार ने मान ली कांग्रेस की मांग! गृह मंत्रालय ने पूर्व पीएम के मेमोरियल की जगह की तय

By अंजली चौहान | Updated: December 28, 2024 07:31 IST2024-12-28T07:28:46+5:302024-12-28T07:31:20+5:30

Manmohan Singh Memorial: मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह करने का आग्रह किया, जहां स्मारक बनाया जा सके।

Manmohan Singh Memorial Government accepted Congress demand Home Ministry decides location of former PM memorial | Manmohan Singh Memorial: सरकार ने मान ली कांग्रेस की मांग! गृह मंत्रालय ने पूर्व पीएम के मेमोरियल की जगह की तय

Manmohan Singh Memorial: सरकार ने मान ली कांग्रेस की मांग! गृह मंत्रालय ने पूर्व पीएम के मेमोरियल की जगह की तय

Manmohan Singh Memorial: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग गृह मंत्रालय ने मान ली है। गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने का फैसला किया है, जिनका गुरुवार रात निधन हो गया था, और इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सूचित कर दिया गया है।

शुक्रवार को देर रात “पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के संबंध में मामले के तथ्य” शीर्षक से जारी एक विज्ञप्ति में गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया था कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए, जहां स्मारक बनाया जा सके।

उन्होंने यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी से मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनाने के बारे में बात करने के बाद लिखा, जो दो कार्यकाल के प्रधानमंत्री थे और देश के लोगों द्वारा उनका सम्मान किया जाता था।

खड़गे ने कहा कि आज सुबह हमारी टेलीफोन पर हुई बातचीत के संदर्भ में, जिसमें मैंने डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, जो कल यानी 28 दिसंबर 2024 को होगा, उनके अंतिम विश्राम स्थल पर करने का अनुरोध किया, जो भारत के महान सपूत की स्मृति के लिए एक पवित्र स्थल होगा।

खड़गे ने अपने दो पन्नों के पत्र में कहा, "यह राजनेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारकों को उनके अंतिम संस्कार के स्थान पर रखने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।" 

मंत्रिमंडल की बैठक के तुरंत बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे और मनमोहन सिंह के परिवार को बताया कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी, गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है। इस बीच, दाह संस्कार और अन्य औपचारिकताएँ हो सकती हैं क्योंकि एक ट्रस्ट का गठन किया जाना है और इसके लिए जगह आवंटित की जानी है, इसमें कहा गया है।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का नेतृत्व करने वाले और आर्थिक सुधारों का श्रेय पाने वाले मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे 2004 और 2014 से 10 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। 

कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा

गृह मंत्रालय का यह बयान कांग्रेस द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बाद आया है कि मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान न ढूंढ पाना देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है।

पार्टी ने यह मुद्दा तब उठाया जब गृह मंत्रालय ने कहा कि सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 11.45 बजे किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने का आग्रह किया है जहां उनकी विरासत को सम्मान देने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके।

रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे देश के लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए ऐसा स्थान क्यों नहीं खोज पाई जो उनके वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियों के रिकॉर्ड और दशकों से राष्ट्र के लिए अनुकरणीय सेवा के अनुरूप हो।" कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर किया गया अपमान है।

भाजपा ने किया पलटवार 

एक्स पर गृह मंत्रालय के बयान को साझा करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मौत का राजनीतिकरण करना चुना, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद दिवंगत नेता के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में बताया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और डॉ. सिंह के परिवार दोनों को सूचित किया गया।"

Web Title: Manmohan Singh Memorial Government accepted Congress demand Home Ministry decides location of former PM memorial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे