Manmohan Singh death latest updates: मनमोहन सिंह के निधन के बाद सीएम नीतीश ने स्थगित की प्रगति यात्रा?, जानिए अब कब करेंगे मुजफ्फरपुर और वैशाली दौरा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 27, 2024 15:46 IST2024-12-27T15:46:09+5:302024-12-27T15:46:56+5:30

Manmohan Singh death latest updates: वैशाली में होने वाले 'प्रगति यात्रा' कार्यक्रम को संशोधित करते हुए द्वितीय चरण अंतर्गत निम्न प्रकार निर्धारित किया जाता है।

Manmohan Singh death latest updates live demise CM Nitish postponed Pragati Yatra know when will he visit Muzaffarpur and Vaishali now | Manmohan Singh death latest updates: मनमोहन सिंह के निधन के बाद सीएम नीतीश ने स्थगित की प्रगति यात्रा?, जानिए अब कब करेंगे मुजफ्फरपुर और वैशाली दौरा

file photo

Highlightsतारीखों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री बाकी जिलों में पहले की तरह की यात्रा करेंगे।पहला चरण 23 दिसम्बर को पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुआ था।

Manmohan Singh death latest updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 'प्रगति यात्रा' को स्थगित कर दिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से आधिकारिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम को लेकर नई तारीख भी घोषित कर दी गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय के तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की प्रथम चरण अंतर्गत दिनांक 27.12.2024 को मुजफ्फरपुर तथा दिनांक 28.12.2024 को वैशाली में होने वाले 'प्रगति यात्रा' कार्यक्रम को संशोधित करते हुए द्वितीय चरण अंतर्गत निम्न प्रकार निर्धारित किया जाता है।

इस अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम अब नए साल में 5 जनवरी को किया जाएगा। इसके अलावा वैशाली का कार्यक्रम भी अब 6 जनवरी को किया जाएगा। इसके अलावा बाकी के कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेंगे। उसके तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। लिहाजा मुख्यमंत्री बाकी जिलों में पहले की तरह की यात्रा करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का पहला चरण 23 दिसम्बर को पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुआ था। यह चरण 28 दिसम्बर तक चलने वाला था। इस दौरान मुख्यमंत्री 27 दिसम्बर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के नरौली पंचायत में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने आने वाले थे। इसे लेकर मुजफ्फरपुर में पूरी तैयारी कर ली गई थी।

लेकिन अंत समय में मुख्यालय से जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है। कैबिनेट विभाग के आदेश पर सभी विभागों की ओर से आयोजित होने वाले मनोरंजन के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। वहीं, इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीती रात ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर किया था।

और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद। वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है।

Web Title: Manmohan Singh death latest updates live demise CM Nitish postponed Pragati Yatra know when will he visit Muzaffarpur and Vaishali now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे