लाल किला मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए मनमोहन और सोनिया

By भाषा | Updated: October 9, 2019 03:51 IST2019-10-09T03:51:09+5:302019-10-09T03:51:09+5:30

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोनिया और मनमोहन ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती और तिलक किया।

Manmohan and Sonia attended the Dussehra ceremony at the Red Fort Ground | लाल किला मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए मनमोहन और सोनिया

लाल किला मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए मनमोहन और सोनिया

Highlights सोनिया ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना भी की।  आज का दिन हमें यह भी स्मरण कराता है कि स्वर्ण की वैभवशाली सत्ता में रहने के बावजूद अहंकार हर हाल में हारता है और सत्य की जीत सुनिश्चित होती है ।’

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लाल किला मैदान में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोनिया और मनमोहन ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती और तिलक किया।

इसके बाद यहां रावण दहन किया गया। इससे पहले सोनिया ने विजयादशमी पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, '', ‘‘आज का दिन जहां एक तरफ़ नारी-शक्ति का महत्व इंगित करता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे जीवन में मर्यादाओं के अनुपालन का भी संदेश देता है।

आज का दिन हमें यह भी स्मरण कराता है कि स्वर्ण की वैभवशाली सत्ता में रहने के बावजूद अहंकार हर हाल में हारता है और सत्य की जीत सुनिश्चित होती है ।’’ सोनिया ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना भी की। 

Web Title: Manmohan and Sonia attended the Dussehra ceremony at the Red Fort Ground

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे