'...तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा', मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी कविता, मोदी सरकार पर इस अंदाज में साधा निशाना

By विनीत कुमार | Published: May 19, 2023 12:14 PM2023-05-19T12:14:08+5:302023-05-19T12:24:07+5:30

मनीष सिसोदिया के नाम से एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने इसे ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा- जेल से मनीष जी का पत्र।

Manish Sisodia writes poem from Tihar jail, targets Narendra Modi government at the Center | '...तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा', मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी कविता, मोदी सरकार पर इस अंदाज में साधा निशाना

मनीष सिसोदिया का पत्र हुआ वायरल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक बार फिर चर्चा में हैं। जेल से लिखा उनका एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने एक कविता के माध्यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पत्र को साझा किया है।

केजरीवाल ने पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, 'जेल से मनीष जी का पत्र..' इसमें लिखा है-

अगर, हर गरीब को मिली किताब
तो, नफरत की ओधी कौन फैलाएगा. 
सबके हाथों को मिल गया काम, 
तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा. 
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा 
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, 
तो इनका वाटसेप का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा. 
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, 
कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा.
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा 
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, 
तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा. 
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, 
तो वो अपने 'मन की बात' सुनाएगा. 
अगर पढ़ गया एक एक गरीब का बच्चा, 
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद. 
पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा.
जेल भेजो या फाँसी दे दो, ये कारवां रक नहीं पाएगा, 
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा दिन जाएगा.

- मनीष सिसोदिया

बता दें कि पिछले हफ्ते मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि दो जून तक बढ़ा दी गई थी। अदालत ने इससे पहले गत 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि सिसोदिया इस मामले में आपराधिक साजिश के प्रथम दृष्टया सूत्रधार थे और उन्होंने दिल्ली सरकार में अपने और अपने सहयोगियों के लिए लगभग 90-100 करोड़ रुपये की अग्रिम रिश्वत के कथित भुगतान से संबंधित आपराधिक साजिश में "सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका" निभाई। 

सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। पूर्व में भी तिहाड़ जेल से लिखा मनीष सिसोदिया का एक पत्र सामने आया था। इसमें भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

Web Title: Manish Sisodia writes poem from Tihar jail, targets Narendra Modi government at the Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे