Gujarat elections: सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है, केजरीवाल ने कहा-किसे पता कि मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाए...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 22, 2022 15:41 IST2022-08-22T15:40:46+5:302022-08-22T15:41:51+5:30
Gujarat elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग दुखी हैं, राज्य में पिछले 27 वर्षों से भाजपा सरकार के अहंकार का दंश झेल रहे हैं।

हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे।
अहमदाबादः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है, किसे पता कि मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाए, यह सब गुजरात चुनाव के लिए किया जा रहा है। गुजरात के लोग बहुत दुःखी हैं, 27 साल से जो BJP की सरकार है, उनमें बहुत अहंकार आ गया है।
We're guaranteeing that we'll provide free & best health treatment to all Gujaratis. Like Mohalla clinics, health clinics will be opened in cities & villages. We'll improve govt hospitals & new government hospitals will be opened if needed: AAP National Convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/3ayf83i6KM
— ANI (@ANI) August 22, 2022
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP जनता के मुद्दों पर चर्चा कर रही है, पॉजिटिव कैंपेन चला रही है। आज हम शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने आए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था की ज़रूरत है। अच्छी शिक्षा गुजरात के बच्चों का भी हक है। AAP की तरफ से मैं गुजरात के हर परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यहां पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे।
Manish Sisodia may be arrested, who knows I may also be arrested; all this is being done for Gujarat elections: Arvind Kejriwal
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2022
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में बस चालकों और कंडक्टरों से कहा कि वे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए यात्रियों से अनुरोध करें। हम स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती एवं सुलभ बनाएंगे ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की सराहना की है, हम गुजरात के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे।