Gujarat elections: सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है, केजरीवाल ने कहा-किसे पता कि मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाए...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 22, 2022 15:41 IST2022-08-22T15:40:46+5:302022-08-22T15:41:51+5:30

Gujarat elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग दुखी हैं, राज्य में पिछले 27 वर्षों से भाजपा सरकार के अहंकार का दंश झेल रहे हैं।

Manish Sisodia may be arrested who knows I may also be arrested all this is being done Gujarat elections Arvind Kejriwal | Gujarat elections: सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है, केजरीवाल ने कहा-किसे पता कि मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाए...

हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे।

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP जनता के मुद्दों पर चर्चा कर रही है, पॉजिटिव कैंपेन चला रही है।आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए यात्रियों से अनुरोध करें। गुजरात के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे।

अहमदाबादः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है, किसे पता कि मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाए, यह सब गुजरात चुनाव के लिए किया जा रहा है। गुजरात के लोग बहुत दुःखी हैं, 27 साल से जो BJP की सरकार है, उनमें बहुत अहंकार आ गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP जनता के मुद्दों पर चर्चा कर रही है, पॉजिटिव कैंपेन चला रही है। आज हम शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने आए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था की ज़रूरत है। अच्छी शिक्षा गुजरात के बच्चों का भी हक है। AAP की तरफ से मैं गुजरात के हर परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यहां पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में बस चालकों और कंडक्टरों से कहा कि वे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए यात्रियों से अनुरोध करें। हम स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती एवं सुलभ बनाएंगे ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की सराहना की है, हम गुजरात के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे।

Web Title: Manish Sisodia may be arrested who knows I may also be arrested all this is being done Gujarat elections Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे