मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पहले सार्वजनिक डीसी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन
By भाषा | Updated: July 19, 2020 01:12 IST2020-07-19T01:12:04+5:302020-07-19T01:12:04+5:30
बीवाईपीएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन उसके और ईवी मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक साझेदारी के तहत स्थापित किया गया है। ईवी मोटर्स को इसमें एबीबी इंडिया से तकनकी सहयोग मिला है।

दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि स्टेशन एक समय में चार वाहनों को चार्ज कर सकता है।
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पटपड़गंज में पूर्वी दिल्ली में पहले सार्वजनिक डीसी ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
यह चार्जिंग स्टेशन स्विट्जरलैंड की इंजीनियरिंग कंपनी एबीबी की भारतीय अनुषंगी एबीबी इंडिया के तकनकी सहयोग से ईवी मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) की भागीदारी में स्थापित किया गया है।
एक बयान के मुताबिक सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा, "इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। आने वाले दिनों में ये स्टेशन पेट्रोल पंपों की तरह सर्वव्यापी होंगे।" बीवाईपीएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन उसके और ईवी मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक साझेदारी के तहत स्थापित किया गया है। ईवी मोटर्स को इसमें एबीबी इंडिया से तकनकी सहयोग मिला है।
दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि स्टेशन एक समय में चार वाहनों को चार्ज कर सकता है। वाहन के प्रकार के आधार पर इसमें 45 से 90 मिनट का समय लगेगा।
इस सुविधा के लिये प्रारंभिक शुल्क सीमित अवधि के लिए 10.50 रुपये प्रति यूनिट होगा, जो कि दिल्ली में मौजूदा ईवी टैरिफ दरों में सबसे कम है। आई पी एक्सटेंशन के केंद्र में स्थित इस चार्जिंग स्टेशन को 'प्लगएनगो' ब्रांड नाम दिया गया है।