मनीष पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:08 IST2020-12-07T16:08:17+5:302020-12-07T16:08:17+5:30

Manish Paul infected with Corona virus | मनीष पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित

मनीष पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित

मुम्बई, सात दिसम्बर लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता एवं फिल्म अभिनेता मनीष पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के साथी कलाकार नीतू कपूर और वरुण धवन के संक्रमित पाए जाने के कुछ दिनों बाद पॉल के संक्रमित होने की खबर आई है। तबीयत ठीक ना होने के कारण पॉल ने पिछले सप्ताह जांच कराई थी। फिल्म के निर्देशक राज मेहता भी कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे।

अभिनेता के एक करीबी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ चंडीगढ़ से आने के बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। शनिवार को उनकी रिपोर्ट आई और वह संक्रमित पाए गए हैं।’’

सूत्र ने बताया कि 39 वर्षीय अभिनेता अभी घर पर ही पृथकवास में रह रहे हैं।

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में अभिनेता अनिल कपूर और कियारा आडवाणी भी हैं। फिल्म का निर्माण फिल्मकार करण जौहर की कम्पनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के बैनर तले किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manish Paul infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे