ठळक मुद्देमनीष कश्यप आखिरकार 9 महीने बाद शनिवार को जेल से रिहा हुएपटना हाईकोर्ट से मामले में जमानत मिलने के बाद वह जेल से रिहा हुए हैंमशहूर यूट्यूबर के रिहा होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई
Manish Kashyap News: मनीष कश्यप आखिरकार 9 महीने बाद शनिवार को जेल से रिहा हुए। पटना हाईकोर्ट से मामले में जमानत मिलने के बाद वह जेल से रिहा हुए हैं। वहीं मशहूर यूट्यूबर के रिहा होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बेउर जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों ने माला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मनीष कश्यप ने गाड़ी में समर्थकों का अभिवादन किया और उन्होंने तिरंगा भी लहराया। वहीं जैसे ही मनीष कश्यप जेल से रिहा हुए, उधर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वह ट्रेंड करने लगे। कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ कथित हिंसा की भ्रामक खबर फैलाने का आरोप था।